RRC Group D Exam Date 2022, City Intimation Link | आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा तिथि 2022 एवं शहर की जानकारी
Phase 2 परीक्षा के लिए RRC Group D Exam Date 2022 & City सूचना 18 अगस्त 2022 को बोर्ड द्वारा सक्रिय कर दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरसी ग्रुप-डी के लिए RRC Group D Admit Card 2022 परीक्षा तिथि के 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा। Indian Railway Exam 2022(आरआरसी 01/2019) अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर 13 अगस्त 2022 को चरण 1 परीक्षा के लिए। जिन उम्मीदवारों ने पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के लिए आवेदन किया है, उनकी परीक्षा 17 से 25 अगस्त 2022 तक कई पालियों में और उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद), उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर), दक्षिण के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है। पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर), दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) और पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर), उनकी परीक्षा 26 अगस्त से 08 सितंबर 2022 तक कई पालियों में निर्धारित की गई है।आरआरसी ग्रुप-डी परीक्षा तिथि 2022 देखना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक को क्लिक कर आप अपने Registration Number और Date Of Birth डाल कर RRC Group D Exam Date 2022 & City देख सकते है।
RRC Group D Exam Date 2022, City Intimation Link View Step by Step
01. सबसे पहले आप नीचे दिये गये Direct Link को क्लिक करें। |
02. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे loing करने को कहा जायेगा। |
03. आप Registration Number और Date Of Birth डाल कर loing करें। |
04. अब RRC Group D Exam Date 2022, City Intimation आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । |
05. भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट या pdf में save करे लें। |

IF Forget RRC Group D Registration Number | आरआरसी ग्रुप-डी रेजिस्ट्रैशन नंबर भूल गए हो तो :-
01. सबसे पहले आप अपने Registered मोबाईल नंबर और ईमेल के मैसेज चेक करें। |
02. उसके बाद भी न मिलने पर नीचे दिए लिंक Forget Registration Number कर , पुनः प्राप्त करें । |
Important Link For RRC Group D 2022
View Exam Date & City | Click Here… |
Forget Registration Number | Click Here… |
Join WhatsApp Group | Click Here… |
Join Telegram Group | Click Here… |
नोट (Note) :-
सभी आवेदक से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन का अवलोकन करें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिए गये निर्देश ही सही माने जायेंगे।
निवेदन(Request) :-
आप सभी से पुनः निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने अधिक से अधिक दोस्तों, Whatsapp, Facebook, Telegram तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप उपयोग करते है वहां शेयर करें। अच्छी रोजगार दिलाने में आप उनकी मदद करें।